Medium Hindi is the best site in which you will get all the information related to investment make money technology and fitness in Hindi language.

Upstox क्या हैं? (What is Upstox) इसमें पैसा कैसे कमाएं, Free Demat account कैसे खोले?

Upstox क्या हैं? (What is Upstox) इसमें पैसा कैसे कमाएं, Free Demat account कैसे खोले?
Upstox क्या हैं? (What is Upstox) 


Online पैसे कमाने का दौर चरमसीमा पैर हैं हर व्यक्ति आज ऑनलाइन पसे कमाने के तरीके ढूंढ़ता रहता हैं क्यूंकि आजकल सबको  पैसे कमाने के अलग अलग तरीके चाहिए जिससे वह ऑनलाइन जायदा मेहनत किये बिना ही पैसे कमा सके हैं. उसी तरह आज मैं जिस प्लेटफार्म की बात करने जा रहा हु जिसका नाम Upstox हैं. जिसमे आप घर बैठे अपने Smartphone या फिर अपने कम्प्यूटर से ही ट्रेडिंग करके पसे कमा सकते हैं हालाँकि ऐसी और भी कंपनियां मार्किट में उपस्थित हैं पर बहुत काम कंपनियां ऐसी हैं जो फ्री में इतने ऑफर देती हैं।  

Upstox क्या हैं?(What is Upstox)

Upstox एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहा पर आप Share Market या फिर Mutual Fund मैं Invest क्र सकते हैं उपस्टेक्स अग्रणी Brokerage Companies में से एक हैं जो हमे Discount Broker, Equity, Commodity जैसे परंपरिक समाधान का प्रस्ताव देती हैं और  NSE, BSE और MCX के लिए हमे बहुत काम कीमत में ट्रेडिंग सर्विस देती हैं यहाँ अगर आप अकाउंट खोलेंगे तो आपको किसी भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ने वाली हैं यह काम भी यहाँ ऑनलाइन ही पूरा किया जाता हैं फिर आप ट्रेडिंग क्र सकते हैं। 

Upstox के बारे में कुछ जानकारी 

जब हम कही भी अपना पैसा इन्वेस्ट करने का सोचते हैं तो हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता हैं की यह कंपनी किसी हैं भारत में सबसे जायदा Reviews और Rating पाने बलि app में Upstox सबसे आगे हैं जिसमे 2 lakh से अधिक लोगो ने इसे review और rating दिये हैं और आप इसे Play Store में जाकर देखे तो 1Cr से अधिक लोगो ने इसे Download किया हैं


Upstox में Free demat Accont खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 
  • सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। 
  • सफ़ेद कागज़ में आपके सिगनेचर होने चाहिए। 

Upstox में demat account कैसे खोले ?

बताये गये सभी दस्तावेज़ साथ ले और निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 
step1
step2
  • आपके सामने अब दो विकल्प होंगे।
  • पहले आप अपनी Email id उसमे दर्ज करे। 
  • दूसरे में मोबाइल नंबर दर्ज करे। 
  • उसके बाद send OTP पर क्लिक करे। 
  • आपके नंबर पर जो OTP आया होगा उसे दर्ज करे। 
step3
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल केर सामने आएगा। 
  • जिसमे आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • फिर आप अपनी जन्म तिथि दर्ज करे। 
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक करे। 
step4
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी इसमें भरदे। 
  • Father name सही भरे जो पैन कार्ड में हो। 
  • आगे आपको Account type select करना हैं। 
  • आप Equity select कर सकते हैं। 
  • आगे आप Basic plane select कर सकते हैं। 
  • अब Next पर क्लिक करे। 
step5
  • अब आपको एक Congratulation का मैसेज आएगा आपको उसमे Yes करना हैं। 
  • अब आपको अपनी बैंक की जानकारी भरनी है जैसे Account number, IFSC Code, etc.
  • अब आपको अपने सिग्नेचर उपलोड करने होंगे, आप फ़ोन की स्क्रीन पर भी अपने सिग्नेचर क्र सकते हैं और सफेद कागज़ पर करके उपलोड क्र सकते हैं। 
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक क्र देना हैं। 
step6
  • आगे आप connect your digilocker with upstox पर क्लिक क्र देना हैं। 
  • अब आप अपनी आधार कार्ड डिटेल भर दे। 
  • अब आपके नंबर पैर एक OTP आएगा जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा उसे भर दे। 
  • अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक क्र देना हैं। 
  • Next allow पर क्लिक क्र देना हैं। 
step7
  • Next के आगे आपको अपना पैनकार्ड उपलोड करना हैं। 
  • अब आप अपनी एक फोटो क्लिक करे मोबाइल में,
  • और अपनी लोकेशन शेयर करनी हैं। 
  • अब Next पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपका Upstox Account open हो जायगा। 
step8
  • अब आपकी Email id पर मेल आएगा,
  • उसे कन्फर्म करे और उसमे जो भी OTP होगा उसे भर देना हैं। 
  • अब आपके सामने अकाउंट सेलेक्ट करना हैं,
  • आप फ्री बाला अकाउंट सेलेक्ट करे। 
step9
  • Next अब आपका आधार कार्ड से नंबर लिंक हैं तो Yes पर क्लिक क्र दे। 
  • फिर continue पर क्लिक करना हैं। 
  • अब E-sign with OTP पर क्लिक करना हैं। 
  • E-sign now पर क्लिक क्र दे। 
  • Next अब आधार कार्ड नंबर डाल दे। 

अब आपका Free Demat Account बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी हैं आपको एक Verification मेल आएगा जिसमे जायदा से जायदा एक हफ्ता लग सकता हैं उसमे आपको बताया जाउगा की आपके अकाउंट के Verification की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और आपका अकाउंट ओपन हो चूका हैं। 
आपको एक User ID और Password भी दिया जायगा जिससे आप अपना अकाउंट Login क्र सकते हैं। 

Upstox से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

Upstox से पैसे कमाने के लिए आप इसमें ट्रेडिंग क्र सकते हैं जिसमे आप Share Market, Mutual Fund, Digital Gold में Invest करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसका एक और दूसरा तरीका हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपका अकाउंट ओपन हो चूका हैं Email के द्वारा आपके पास User ID और Password आ चुका हैं तो उसे Login करे। आपको  प्रोफाइल खोलनी हैं उसमे एक Refer and Earn ऑप्शन दिया जाता हैं आप अपने Referral लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और जब उनका अकाउंट बन जाता हैं तो आपको Upstox की तरफ से एक अकाउंट के 300rs दिए जाते हैं। 

ध्यान रखने योग्य बाते !

हमारा मकसद सिर्फ आपको जानकारी देना हैं अगर आपको इसमें पैसे Invest करने हैं तो आपको उसके लिए बहुत Knowledge की जरूरत हैं आपको पहले इसके बारे में जानना जरूरी हैं सब कुछ सिख के ही इसमें पैसे इन्वेस्ट करे ताकि आपको कोई पैसे का नुकसान ना  हो, Invest करने का जोखिम आपका खुद का होगा। 

उम्मीद हैं अपने सरे steps को ध्यान से follow किआ होगा तो आपका Free Demat account बन गया होगा। 

Upstox क्या हैं और इसमें पैसे कैसे कमाए इनकी समझ आ गयी होगी। 



Share:
8/recent/slider

Search

Translate