Medium Hindi is the best site in which you will get all the information related to investment make money technology and fitness in Hindi language.

online paise kaise kamaye | घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

 

online paise kaise kamaye
online paise kaise kamaye

Online paise kaise kmaye यह विचार हर उस इंसान के दिमाग में जरूर आता हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचता हैं और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हैं पर इससे पहले मैं आपको यह बताऊ की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने हैं उससे पहले आपको कुछ बाते समझना बहुत जरूरी हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास आपकी कोई बहतरीन skill होना भी जरूरी हैं क्यूंकि आप जिस काम में बेहतर हो बही काम ऑनलाइन आपको करना चाहिए, कहने का यह मतलब हैं की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए धीरज (Patience) रखना बहुत जरूरी हो जाता हैं अगर आप किसी काम में माहिर हैं तो आपको उस काम को करने में जयादा कठनाई नहीं आएगी, क्यूंकि उसमे आपका इंटरेस्ट होता हैं उसे आप अच्छे से कर पते हैं। 

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके के बहुत से ऐसे तरीके हैं आजकल की इस इंटरनेट की दुनिया में जिनसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन और अपने कंप्यूटर में काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आज मैं आपके लिए लेकर आया हु कुछ ऐसे Platform. जहा आप अपनी स्किल्स का Use करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अब हम समझेंगे एक एक करके यह तरीके जो में आगे बताऊंगा। 

Online पैसे कमाने के तरिके 

1.You Tube में चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।  

2.Affiliate Marketing करके पैसे कमाए जाते हैं। 

3.Freelancing से पैसे कमा सकते हैं। 

4.Blogging से पैसे कमा सकते हैं। 

5.Instagram से पैसे कमा सकते हैं।  


1.You Tube से पैसे कैसे कमाए ?

You Tube भारत में no.1 social media platform हैं भारत में इसे सबसे जायदा उपयोग में लाया जाता हैं आप में से भी लगभग सारे लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे, आपको किसी भी तरह की जानकारी चाहिए होती हैं तो आप यूट्यूब में जरूर उसे सर्च करते हैं जिन लोगो की आप यूट्यूब में वीडियो देखते हैं वह भी इससे ऑनलाइन पैसे कमाते हैं आप भी इसके जरिये घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसमें काम करना आपके लिए जायदा कठिन नहीं होता हैं आप इसमें एक अच्छा कंटेंट बनाकर एक अच्छी सी वीडियो बना सकते हैं। 

You Tube से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक channel बनाना होता हैं आपको एक टॉपिक चुन लेना हैं जिसके बारे में आप विडिओ बनाएंगे, पर ध्यान रहे आप उसी टॉपिक को चुने जिसमे आप माहिर हो और जो आपको आता हैं जिस चीज़ का  आपको अच्छा खासा ज्ञान हैं अगर आप बिना सोचे समझे कुछ भी विडिओ बना देते हैं तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होने बाले हैं एक अच्छा कंटेंट ही लोग देखना पसंद करते हैं। 

You Tube का Revenue किस जरिये से होता हैं।   
कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे की यूट्यूब आपको आपके कंटेंट को कितने लोगो ने देखा हैं तो आपको उसके पैसे मिलेंगे, पर ऐसा नहीं हैं आपकी यूट्यूब से कमाई होती हैं आपके वीडियो में आने बाले विज्ञापन से, यह भी निर्भर करता हैं की आपको कितने क्लिक मिले हैं आपकी वीडियो में लगे विज्ञापन से, यहाँ आपको एक और बात समझना जरूरी हैं की आपकी होने वाली कमाई एक और चीज़ पर निर्भर करती हैं जिसे CPC कहा जाता हैं CPC को आसान भाषा में बताऊ तो इसका मतलब होता हैं विज्ञापन पर आने बाले क्लिक का क्या रेट मिल रहा हैं cpc कम जायदा होता रहता हैं। 

2.Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाए जाते हैं। 

Affiliate Marketing के बारे में शायद अपने सुना हो या फिर कई लोगो ने नहीं सुना हो सकता हैं बहुत से लोग हैं जो इस तरीके का उपयोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा के कर रहे हैं यह एक अच्छा और ज्यादा मुश्किल राश्ता नहीं हैं ऑनलाइन पसे कमाने का आप भी इसके जरिये पैसे कमा सकते हैं आप भी इससे पैसे कमाना कहते हैं मगर आपको यह मालूम नहीं है की Affiliate Marketing se Online paise kaise kamaye. ध्यान से पढ़ते रहे आपको सब समझ जायँगे। 

Affiliate Marketing करने के लिए बहुत से ऐसे Platform मौजूद हैं जिनका उपयोग आप अपनी निजी ज़िंदगी में भी करते हैं हांजी जिस वेबसाइट का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने में करते हैं उनसे ही आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं उदाहरण के तोर पर जैसे amazom, Flipkart अदि के जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं सबसे पहले आपको इन प्लेटफार्म में एक एफिलिएट अकाउंट बना लेना हैं जिसके जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग क्र सकते हैं। 
Affiliate Marketing होता क्या हैं? 
आपके मन में यह सबाल जरूर होगा जो इसके बारे में जानते नहीं है की यह काम कैसे करता हैं और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो समझते हैं इसके बारे में, एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता हैं किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करना, आपको इसमें हर प्रोडक्ट का एक लिंक दिया जाता हैं जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं फिर आप उस लिंक को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं और फिर उस लिंक के जरिये कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो आपको उसमे से कुछ प्रतिशत Commission दी जाती हैं जिससे आपकी कमाई होती हैं और आसान भाषा में समझे तो आपको दूसरे के प्रोडक्ट को बेचना हैं अलग अलग category के प्रोडक्ट में आपको अलग अलग commission दी जाती हैं कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते है जिनमे आपको जायदा कमीशन दी जाती हैं और कुछ में कम कमीशन भी दी हैं।

3.Freelancing से पैसे कैसे कमाए।  

Freelancing भी एक बहुत अच्छा साधन हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का, भारत में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा रहे हैं अगर आपके पास कोई ऐसी काम करने की स्किल हैं जैसे Writing, translation, Graphic design, Logo design, SEO, Digital Marketing, Programming, Video Editing, Animation जैसी बहुत सी स्किल हैं जो आपको फ्रीलांसिंग में आपको मिल जाती हैं अगर आपको इनमे से एक भी कोई स्किल बेहतरीन डुंग से अति हैं तो आपको फ्रीलांसिंग में जरूर काम मिल सकता हैं और आप भी इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं पर उससे पहले आपको इसके बारे में जानना होगा की फ्रीलांसिंग होता क्या हैं और ये काम कैसे करता हैं। 

Freelancing होता क्या हैं ?
फ्रीलांसिंग का मतलब यह होता हैं की अगर किसी को कोई काम करबाना हैं और आपको वह काम करना आता है तो आप उसका वह काम पूरा करके देंगे तो वह व्यक्ति जिसने आपको काम दिया हैं वह आपको उस काम को करने के पैसे देगा यानि जो व्यक्ति पैसे लेकर काम करता है उसे Freelancer कहा जाता हैं। 

फ्रीलांसिंग का काम कैसे और कहा से मिलता हैं  
बहुत से ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनकी वेबसीटे हैं जहा पर यह फ्रीलांसिंग का काम मिलता हैं और बहुत सारे लोग यहाँ से काम करते हैं और अच्छा खासे पैसे भी कमाते हैं मैं उन प्लेटफार्म के नाम बताता हु जहा पर आप अपनी स्किल्स के अनुसार काम ले सकते हैं नाम कुछ इस तरह हैं Fiverr, Upwork, Freelancer.com, Toptal, People per hour, Designhill, Simply hired, Truelancer, 99designs, Guru, Workhire जैसी और भी बहुत प्लेटफार्म हैं जहा पर आप काम क्र सकते हैं पर ये कुछ अच्छे और चुनिंदा वेबसीटे हैं जिनके नाम अपने जाने हैं। 

इसमें आपको काम मिलता कैसे हैं ?
इसमें काम करने के लिए आपको बताये गए प्लेटफार्म में से किसी में अपना अकाउंट बना लेना हैं उदाहरण के तोर पर हम Freelancer.com की बात करते हैं जब आप इसमें अकाउंट बनाते हैं तब आपसे बहुत सी जानकारी पूछी जाती हैं जो आप भर दे,और आपसे आपकी स्किल्स के बारे में भी पूछा जाता हैं की आप किस तरीके के काम कर सकते हैं तो आप बही स्किल्स चुने जिनमे आप एक्सपर्ट हैं। 
काम लेने के लिए फ्रीलांसर के नोटिफिकेशन में बहुत से काम की सूचि चली रहती हैं अपनी स्किल के अनुसार कोई काम चुन ले और उसमे place bid कर दे, अगर काम ऑफर करने बाले को आपकी बिड अच्छी लगती हैं तो आपको काम मिल सकता हैं इस तरह से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

4.Blogging से पैसे कैसे कमाए ? 

Online paise kaise kamaye की इस पोस्ट में Blogging के बारे में बात करना बहुत जरूरी हैं यह भी एक घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया हैं जिसे आप भी कर सकते हैं ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे जरूरी बात का ध्यान यह रखना हैं की आप अगर ब्लॉग्गिंग करना छाए हैं और  फिल्ड में  प्रारम्भ ही किया हैं तो आपको इसमें धैर्य रखने की जरूरत हैं अक्सर देखा जाता हैं की कुछ लोग लोग ब्लॉग्गिंग करना शुरू तो करते हैं पर इसमें सफल नहीं हो पाते हैं और फिर इसमें काम करना छोड़ देते हैं। 

Blogging होता क्या हैं ? 
अगर आप किसी विषय के खूब ज्ञानी हैं और आप अपने इस ज्ञान को दुसरो में भी बाँटना चाहते हैं जिनो इसकी जरूरत होती हैं अगर आप समझे नहीं तो एक आसान तरीके से समझाऊ तो यदि आप किसी विषय के बारे में जानते हैं और आप उसे एक आर्टिकल लिखकर लोगो तक पंहुचा सकते हैं उसे ब्लॉग्गिंग कहते हैं हालाँकि Blog बहुत प्रकार के होते हैं जैसे Motivation Blog, personal blog, Tech blog, Food blog, Travel blog, Travel blog और भी बहुत प्रकार के ब्लॉग होते हैं पर आपको जो अभी मेने ब्लॉग बताये हैं या फिर और किसी विषय में आपको ज्ञान हैं तो आप उस विषय पर blogging कर सकते हैं। 

Blogging से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं पहले तो हम बात करेंगे Ad network की जिनसे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं ज्यादातर लोग Ad network से ही पैसा कमाते हैं मैं आपको यहाँ ज्यादा Ad network के बारे में नहीं बता रहा पर दो चुनिंदा नेटवर्क हैं जीना उपयोग ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर करते हैं 
1.Google Adsense.(यह Google द्वारा संचालित हैं )
2.Media.net.

आपको इन नेटवर्क का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इनका Approval लेना जरूरी हैं जब आपका ब्लॉग सही डंग से त्यार और लगभग 25,30 Unique पोस्ट न लिख दे तभी आप Approval के लिए सोच सकते हैं ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं यह वस आप पैर निर्भर करता हैं की आप अपने ब्लॉग पर कितना काम करते हैं और आप इसमें कितना ट्रैफिक ला सकते हैं 

5.Instagram से पैसे कमाए। 

मुझे पूरा यकीन हैं की यह Social Media platform आप सभी उपयोग करते हैं इंस्टाग्राम Top Social media प्लेटफार्म में अत हैं जिसका उपयोग आप अपने दोस्तों से बात करने और अलग अलग तरह की पोस्ट डालने में करते हैं पर आपको यह मालूम हैं की इससे आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं शायद आपको यह मालूम नहीं होगा की Instagram से online paise kaise kamaye जाते हैं दोस्तों आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं आप सब समझ जाएँगे की इंस्टाग्राम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

Instagram से पैसे कमाने का तरीका 
इन्सटाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें एक पेज बनाना होता हैं पर ध्यान रहे पेज बनाने से पहले आपको निश्चित करना होगा की आप किस विषय पर यह पेज बनाना चाहते हैं मतलब की आप एक ही topic पर अपना पेज बनाये जिससे Related आप इसमें पोस्ट डालेंगे, पेज बन जाने के बाद आप इसमें निरंतर पोस्ट डालते रहना हैं और याद रहे आपको सिर्फ अपना ही कंटेंट बनाना हैं किसी दूसरे का कॉपी करके पोस्ट नहीं करना हैं। 

आप अगर अपना कंटेंट बनाएंगे तो आपका पेज जल्दी Grow करेगा और आपके Followers जल्दी बढ़ने लगेंगे, जिससे आपके पेज का लेवल बन जाता हैं जब आपका पेज अच्छा ग्रो क्र जाता हियँ और लोग आपकी पोस्ट को पढ़ना और देखना पसंद करते हैं तो कुछ नयी और पुरानी कम्पनिया आपसे paid promotion करने को कहती हैं आप उस कंपनी की प्रमोशन पोस्ट के द्वारा करते है तो वह आपको उसके बदले पैसे देते हैं जिससे आप अलग अलग बहुत सी ऐसी प्रमोशन करके अच्छा खासा घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।



आज अपने इस लेख में सीखा Online paise kaise kamaye जाते हैं अगर आप सही तरीके और निरन्तर मेहनत करंगे तो आप भी जरूर इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं बस आपको इसमें धीरज रखने की जरूरत होती हैं बहुत से लोग हैं जो इन तरीको से part time और full time काम करके पैसे कमा रहे हैं और आप भी यह सब क्र सकते हैं क्यूंकि आपके जैसा इस दुनिया में दूसरा और कोई नहीं हैं जो आप कर सकते हैं दूसरा कोई नहीं कर सकता हैं इस दुनिया में हर इंसान में कोई न कोई खासियत होती हैं जिसमे बाह सबसे अलग होता हैं आप भी अपनी उन खासियत और हुनर को पहचाने जो आप कर सकते हैं 
आशा है आपको यह online paise kaise kamaye या फिर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बलि पोस्ट पसंद आई हैं और आप इसमें दी गयी जानकारी को अच्छे से पढ़ा होगा, साथ में अच्छे से समझ गए हैं।    









Share:
8/recent/slider

Search

Translate