Medium Hindi is the best site in which you will get all the information related to investment make money technology and fitness in Hindi language.

YouTube se paise kaise kamaye 2021| YouTube से पैसे कमाने का तरीका

दोस्तों आज आप इस लेख में समझने बाले है की हम YouTube se paise kaise kamaye 2021. और आप यूट्यूब पर किस तरह से काम क्र सकते है अपने YouTube से पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में सुना होगा की यूट्यूब  कैसे कमाए जाते है। 

आज हम इस लेख में बहुत सी ऐसी बाते जानेगे जो youTube से पैसे कैसे कमाए इसके लिए बहुत जरूरी है जो आपको जानना जरूरी है मेने इस पोस्ट में सब कुछ विस्तार से समझने की कोशिश की है इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से समझे ताकि कोई ऐसी बात आपसे छूट न जाये जो की जरूरी है। 

दोस्तों आजकल का जो दौर है वह इंटरनेट का है और आजकल लोग ऑनलाइन ही पैसे कमा रहे है ऑनलाइन पैसे कामने के तरीको में सबसे ज्यादा You tube और Blogging वेहतर मन जाता है बहुत से लोग है जो इनमे काम करके अच्छे पैसे कमाते है। 

यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है ऑनलाइन पैसे कामने के लिए जिससे हम अच्छे खासे पैसे कमा सकते है लोग तो अब इसमें Career की तरह काम कर रहे है चलिए अब यूट्यूब के बारे में विस्तार से समझते है। 

YouTube se paise kaise kamaye 2021
YouTube se paise kaise kamaye 2021


YouTube se paise kaise kamaye 2021

दोस्तों बहुत से लोगो के मन में से सबाल जरूर होता है जब वह यूट्यूब पर काम करना चाहते है की हम YouTube se paise kaise kamaye. वैसे तो यूट्यूब से पैसे कामने के एक नहीं बल्कि बहुत से तरिके है जिनसे हम यूट्यूब के जरिये कमाई क्र सकते है और अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से Monetize कर सकते है चलिए अब समझते है की हम किन किन तरीको से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। 
Youtube से पैसे कमाने के तरिके।
1.Affiliate Marketing.
2.Google Adsense.
3.Sponsored video.
4.Local Business Add.
5.दूसरे व्यक्त्ति को फीचर करके। 
6.Youtube चैनल की स्दस्यता। 
7.Youtube प्रीमयम वीडियो। 
8.Super chat और super sticker.
9.Sell Digital Product.

Affiliate Marketing:- एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतर और सरल तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का जिससे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है जितने भी यूट्यूब पर आप चैनल देखते है वह सभी पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका जरूर अपनाते है जिससे वह अच्छी कमाई क्र लेते है। 

ऐसा नहीं है की यूटूबर दूसरे तरीको से पैसे नहीं कमाते, पर इसमें मेरा कहने का मतलब यह है की लोग इसे एक सरल तरीका मानते है पैसे कमाने का, जिसमे आपको जायदा मेहनत करने की आवश्कता नहीं पड़ती है। 

अगर यह नहीं जानते की एफिलिएट मार्किटिंग है एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को एक तरह से होता है मगर ऐसा नहीं है की आपको किसी के पास जाकर इसे वेचना है आपको इनके किसी प्रोडक्ट का लिंक सिर्फ शेयर करना होता है जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की commission दी जाती है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। 

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पहले की ऐसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है ऐसी बहुत सी कम्पनिया  ये एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे की Amazon, Flipkart, Click bank, इत्यादि है इस तरह के प्रोग्राम को आप ज्वाइन क्र सकते है। 

एफिलिएट मार्केटिंग करते समय आपको यह बात ध्यान जरूर रखनी है की आप यूट्यूब पर किस niche में काम क्र रहे है या फिर काम करना कहते है जिस तरह का आपका niche हो आप उसी तरह के प्रोडक्ट को चुने जिससे आपको बहुत फायदा होगा, एक बात यह भी जरूरी है की जब आपके चैनल पर ज्यादा subscriber हो जाये और अच्छे views आने शुरू हो जाये, तभी आप एफिलिएट मार्केटिंग करे। 

अब आपको शयद समझ आ चूका होगा की एफिलिएट मार्केटिंग करके YouTube se paise kaise kamaye. जल्दी आप  बना ले और यूट्यूब पर विडिओ डालना शुरू क्र दे. और एक अच्छा और ओरिजनल कंटेंट ही बनाए जो आपके चैनल के लिए अच्छा है। 

Google Adsense:- यह एक बहुत ही पुराना और सबसे वेहतर तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का जोकि सभी यूटूबेर उपयोग करते है अपने  जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तो कोई न कोई ऐड चली रहती है व्ही गूगल एडसेंसे की ऐड होती है यह बसे तो बहुत ही आसान तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का पर यह थोड़ा धीमा है। 

अगर आपका चैनल नया है और आपके पास अभी और कोई तरीका नहीं है तो आपके लिए यह सबसे बेहतर तरीका है पैसे कमाने का, ऐसा नहीं है की आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा रहे है तो आपको इसकी जरूरत नहीं है दोनों का आप उप उपयोग करे अपने चैनल पर जिससे आपको जायदा मुनाफा होगा। 

गूगल एडसेंसे आपके चैनल उसी तरह के विज्ञापन दिखता है जिस तरह का आपका niche होता है जैसे आप बिज़नेस के रिलेटेड कंटेंट बनाते है तो आपके चैनल पर उसी तरह के विज्ञापन दिखये जाते है उसी तरह आप ट्रैवेलिंग के रिलेटेड विडिओ बनाते है तो आपके यूजर को उसी तरह के विज्ञापन दिखाए जाते है। 

यह तरीका थोड़ा धीमा काम जरूर करता है पर जब आपका चैनल ग्रो हो जाता है तब आपको बहुत फायदा होगा, जिससे आप लाखो में भी कमाई क्र सकते है बस सब निर्भर आप पर करता है की आप कितनी दिलचस्पी से काम करते है कैसा कंटेंट बनाते है। 


Sponsored video:- स्पॉन्सर्ड वीडियो वह होती है जिसमे आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है आम तोर पर अपने देखा ही होगा की बहुत से यूटूबेर अपनी विडिओ में किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते है इसे ही कहते है स्पॉन्सर्ड वीडियो, जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है सभी बड़े यूटूबेर इसके लाखो में पैसे चार्ज करते है। 

यह कंपनिया आपको स्पॉन्सर्ड वीडियो तभी ऑफर करती है अगर आपके सब्सक्राइबर की संख्या अच्छी कहसि हो, तभी आपको यह कंपनिया ऑफर क्र सकती है जिसके आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज क्र सकते है। 

Sponsored video में आपको प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है जो की आप अपनी विडिओ में भी बता सकते है अपनी वीडियो के विच में या फिर आखिर में जैसे आपको अच्छा लगे उस हिसाब से आप क्र सकते है।

 
Local Business Add:- जिस तरिके की बात अभी हम करने बाले है बो जरा हट के है  समझेंगे Local Add से You tube से पैसे कैसे कमाए। यह तरीका भी बहुत अच्छा है जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है पर ये बाकि तरीको से जरा अलग है। 

Local Add में आपको अपने local व्यापारियों के business की add लगाने के पैसे मिलते है जो ऐड आपको वीडियो के स्टार्टिंग में देखने को मिलती है बही लोकल ऐड होती है अगर कैनाल किसी ऐसे विषय है जिस तरह का किसी व्यापारी का व्यापार है तो वह आपको ऐड लगबाने के लिए सम्पर्क क्र सकता है। 

यह तरीका वैसे  तरीको से अलग है जो में आपको समझा चूका हु और जो आगे में समझाने बाला हु। अगर आप इस तरिके से कमाई करना चाहते है तो आपको अपना नेटवर्क अच्छा बनाना जरूरी है। 

दूसरे व्यक्त्ति को फीचर करके:- इस तरिके के बारे है में आपको कोई नहीं बताता है आप जिससे भी यह पूछेंगे या फिर कोई वीडियो देखंगे की हम YouTube se paise kaise kamaye तो इसके बारे में आपको कोई नहीं बताता है पर बहुत से यूटूबर इस तरिके से लाखो में पैसे कमाते है। 

इस तरिके से पैसे कामने के लिए आपको दूसरे लोगो को अपनी वीडियो में फीचर करना होता है जैसे की आप किसी व्यक्ति का इंटरव्यू ले सकते है जिन व्यक्तियों का इंटरव्यू लिया जाता है इनको ज्यादा लोग नहीं जानते होते है इसलिए यह दूसरे चैनल पर फीचर होते है और अपने business के बारे में बताते है। 

बहुत से यूटूबर इस तरिके से पैसे कमाते है अपने देखा ही होगा कई चैनल पर इंटरव्यू की वीडियोस होती है ज्यादातर यह लोग ऑनलाइन तरिके से पैसे कमाने बाले होते है इसलिए यह दूसरे चैनल पर फीचर होते है जिससे इनके बिज़नेस को अच्छा फायदा होता है। 

आप भी इस तरिके से पैसे कमा सकते है आप भी दूसरे लोगो को फीचर करना शुरू करदे। यह तरीका यूटूबर का सीक्रेट होता है। 
YouTube se paise kaise kamaye 2021
YouTube se paise kaise kamaye 2021


You tube चैनल की स्दस्यता:- आपको अगर थोड़ा बहुत ज्ञान है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आपको इसके बारे में शायद ही पता होगा। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो में आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा जिससे आपको समझ आ जायगा की इस तरिके का इस्तेमाल कैसे करते है। 

आप जब भी यूट्यूब में कोई वीडियो देखते है तब कई ऐसे चैनल होते है जिनपर Join का एक ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप ज्वाइन करके उस चैनल की सदस्यता ले सकते है पर सदस्यता लेने के लिए आपको कोच पैसे देने होते है तभी आप सदस्यता ले सकते है। 

 जो चैनल education से संबधित होते है ज्यादातर उन्ही चैनल पर आपको यह join का ऑप्शन देखने को मिलता है क्यूंकि जो कंटेंट ऐसे हो जो पैसे देकर भी लोग देखना पसंद करते है 
और लोग ऐसा करते भी है यूट्यूब से कमाई करने के लिए यूटूबर इस तरिके से पैसे कमाते है। 

अगर आपको इस तरिके से कमाई करनी है तो एक ध्यान देने बलि बात है आपको अपने चैनल पर join का ऑप्शन शुरू करने के लिए यूट्यूब की policy का  रखना होता है :-

  • उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए मतलब उससे जायदा होनी चाहिए।  
  • चैनल पर 30,000 से जायदा सब्सक्राइबर होने चाहिए।  

You tube प्रीमयम वीडियो:- यह ऑप्शन जायदा मेहनत करने के बाद ही पैसे कमा सकते है इस ऑप्शन तक बही लोग पहुंच सकते है जो अच्छा और quality कंटेंट बनाते है जिसे लोग प्रीमयम देकर भी देखना पसंद करते है अगर आप इस तरिके में कामयाब हो जाते है तो मेरी बात मानो आपको बहुत फायदा होने बाला है। 

आपको अपने कंटेंट को बेहतर बनाना पड़ेगा जिसमे लोगो की रूचि है आजकल लोग सिर्फ अच्छा कंटेंट ही देखना पसंद करते है इसलिए आपको भी उनके हिसाब से ही चलना होगा जो लोग देखना पसंद करते है आप अपने काम को प्रोफेशनल रखे और अपनी वीडियो को प्रोफेशनल बनाए जो लोग देखना पसंद करते है। 

Super chat और super sticker:- यह तरीका उन लोगो के लिए बेहतर होता है जो यूट्यूब पर live streaming करते है अपने देखा ही होगा यूट्यूब पर गेमिंग चैनल भी होते है जो live स्ट्रीमिंग करते है आपको अगर एडसेंस के इलाबा और तरीका ढूंढ रहे है तो यह बेहतर ऑप्शन है। 

जब gamer यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करते है और उनकी गेम को देखकर उनके फैन खुश होकर उन्हें पैसे भी देते है आपको भी अगर गेमिंग में दिलचस्पी है तो अपने भी जरूर ये देखा ही होगा की लोग होने super chat भेजते है हमारे   देश में भी बहुत से इसे यूटूबर है जो लाइव स्ट्रीमिंग करते है और उनको बहुत से लोग लाइव देख रहे होते है। 

अगर आप भी gaming करते है और आप ढूंढ रहे हे YouTube se paise kaise kamaye के तरिके आपके लिए ये बेस्ट है पर आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी यह इतना भी आसान नहीं है लोगो को अपनी गेम की और आकर्षित करने के लिए आपको अपनी गेमिंग स्किल अच्छी और बेहतर बनानी है। 

यह तो अपने जाना की की हमइस तरिके पैसे कैसे कमा सकते है पर इसके लिए यूट्यूब का कुछ क्राइटेरिया होता है जिसका आपको ध्यान रखना है। 

  • 18 साल से काम की उम्र न हो मतलब इससे ज्यादा होनी चाहिए। 
  • जिस भी देश में आप रहते है उस देश में super chat और super sticker सुबिधा सक्षम (Enable) हो। 

Sell Digital Product:- दोस्तों मान लो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते है जिसमे आप अपने यूज़र को कुछ ज्ञान बाँट रहेह मतब आप अपने व्यूअर को किसी चीज़ के बारे में सीखा रहे है तो आप उसको PDF, Audio clip, digital product के रूप में भी बेच सकते है अगर लोगो के काम की चीज़ हुई तो वह उसे जरूर खरीदेंगे।  आपको इसके बारे में अपनी वीडियोस में बताते रहना है।  

अब बात करते है की इससे कमाई कैसे कर सकते है दोस्तों जैसे अपने एक प्रोडक्ट को 100 रुपए में बेचा है और उसे 1000 लोगो ने खरीदा है तो आप इससे 1 लाख रुपए कमा सकते है जरूरी नहीं है की आपके प्रोडक्ट का रेट इतना ही होगा इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है जितने लोग खरीदेंगे उस हिसाब से आपकी कमाई होगी। 

आपको अपने प्रोडक्ट को अच्छा और सिंपल बनाना है जिसे लोग आसानी से समझ सके जो आप उसमे समझना कहते है इसमें आपको मेहनत करनी है और आपको मोटीवेट होकर काम करना है 

दोस्तों यह थे कुछ तरिके YouTube से पैसे कैसे कमाए जिसे मेने एक एक करके समझाया है जिससे आप अच्छे खासे कमा सकते है पर आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी एक रात में कोई कामयाब नहीं होता है अब हम बात करंगे कुछ सबालो की जो आपके मन में जरूर आते है। 

यूट्यूब से पैसे कब मिलते है (you tube se paise kab milte hain)

यह सबल बहुत अहम है अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है  जानना है की YouTube se paise kab milte hain या फिर यूट्यूब पैसे कब देता है इन सवालों के जबा आपको जरूर मिलेंगे बीएस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहे जो भी मेने इस पोस्ट में समझने की कोशिश की है 

Google आपको Payment महीने के आखिर में 21 तारीख को देता है जिसे आपके खाते तक पहुंचने में 7 दिन का समय लग सकता है। 

यह तो बात थी payment की जो आपको यूट्यूब से मिलती है आपको पैसे कमाने है यूट्यूब से तो आपको पहले यूट्यूब का क्राइटेरिया पूरा करना ही होगा। क्या है क्राइटेरिया यह यह में आपको बताता हु। 
  • आपके you tube चैनल पर 1,000 subscriber की संख्या पूरी होनी चाहिए। 
  • आपकी वीडियोस पर 4000 घंटे का watch time एक साल में पूरा होना चाहिए। 
  • अपने यूट्यूब की सभी policy को ठीक से follow किया हो। 
  • आपके पास गूगल एडसेंस का अकाउंट होना चाहिए। 
यूट्यूब से पैसे कितने मिलते है (youTube se paise kitne milte hai)

 यह प्र्शन हर उस इंसान के मन में होता है जो अभी यूट्यूब में शुरुआत ही क्र रहा होता है पर यह सवाल भी अहम है और यह मालूम भी होना चाहिए। 

एक बात में बिलकुल साफ बता दू की आपको views के पैसे नहीं मिलते आपको सिर्फ विज्ञापन के पैसे मिलते है पर भो भी अगर आपकी विडिओ में कोई यूजर विज्ञापन पर क्लिक करता है तो बरना आपके करोड़ो में views क्यों न हो जाये अगर विज्ञापन पर कोई क्लिक नहीं होगा तो एक  भी पैसा नहीं दिया जायगा google adsens के द्वारा, आपको सिर्फ विज्ञापन पर क्लिक के पैसे दिए जाते है। 

अब बात करते है आपको कितने views पर कितने पैसे मिलते है हम उद्धरण के लिए समझेंगे। 

YouTube 1 million Views पर कितने पैसे मिलते है  

यह बात में आपको पहले हिवि बता चूका हु की आपको व्यूज के पैसे नहीं मिलते पर उद्धरण के लिए हम इसे समझते है 

आपको 1000 views पर अगर 1$ मिल रहा है तो उसके हिसाब से 1 million views पर आपको 1000$ मिल सकते है पर यह भी निर्भर करता है CPC पर की cpc कितना है अगर आपका चैनल कोई स्टॉक्स से संधित है या Finance संबधित है तो आपके चैनल पर लगने बाले विज्ञापन का CPC जायदा हो सकता है कई विज्ञापन का CPC कम होता है कई का ज्यादा। 

दूसरी बात यह है की आपकी वीडियो किस देश में देखी जा रही है इसका भी बहुत महत्ब्पूर्ण अंग होता है आपकी यूट्यूब से होने बलि कमाई में बहुत से देशो में CPC बहुत हाई होता है।

Conclusion (निष्कर्ष )

दोस्तों जैसा की अपने इस पोस्ट में पढ़ा और समझा YouTube se paise kaise kamaye 2021.और और बी बहुत से छोटे छोटे टॉपिक पर इस पोस्ट में बताया गया है उम्मीद है की अपने इसे ध्यान से समझा होगा और इसे ध्यान से पढ़ा होगा जिससे आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा। अब बस आपको काम करना है पूरी मेहनत से और पूरी dedication से आप जरूर फि इसमें सफलता पा सकते है  

यह भी पढ़े:-


 
Share:
8/recent/slider

Search

Translate